प्रधानमंत्री @narendramodi युद्ध और शहादत को भी मौके की तरह देखते हैं। मासूम जनता का खून बहा जवानों ने जान की परवाह किए बिना पाकिस्तान को जवाब दिया और इन्होंने एक नया पोस्टर लॉन्च कर दिया। जो शहीद हुए उनका न कोई नाम, न चेहरा अपने लिए बस तस्वीर और प्रचार आत्ममुग्धता की हद होती है? pic.twitter.com/yG90ZZeYQ7
मोदी सरकार किस क़दर विज्ञापनजीवी है इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं। इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाज़ी ही हो सकती है। @INCIndiapic.twitter.com/XPcf9O7REB
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 18, 2025